छत से गिरकर युवती जख्मी, पटना रेफर

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 29, 2025 7:41 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर छत से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ला निवासी 24 वर्षीया इशिका कुमारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर वह छत पर कपड़ा डालने के लिए गयी थी. उसी दौरान वह संतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस हादसे में युवती को सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है