मथवलिया गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त समेत चार जख्मी

सभी जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

By DEVENDRA DUBEY | March 16, 2025 10:33 PM

आरा.

आरा-बड़हरा मुख मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्त समेत चार लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर घायलों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों में बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी नागेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार,स्व.लाल बच्चन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र विनय सिंह और पिंटू सिंह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अयोध्या राम का पुत्र सतीश कुमार एवं दौलतपुर की निवासी एक मासूम बच्ची शामिल है. इसमें धनंजय कुमार एवं विनय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह दोस्त हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनंजय कुमार अपने दोस्त विनय कुमार सिंह और पिंटू सिंह के साथ बाइक से अपने गांव से आरा आ रहे थे. उसी दौरान दौलतपुर गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सतीश कुमार एवं सड़क किनारे खड़ी मासूम बच्ची से टकरा गयी, जिससे चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है