संपत्ति विवाद में घर पर बुलाकर ठेकेदार की पिटाई, दांत से भी काटा

नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में शुक्रवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 29, 2025 6:13 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में संपत्ति विवाद में घर पर बुलाकर सगे भाइयों ने ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान उनके द्वारा उन्हें दांत से भी काटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी ठेकेदार पीरो थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी स्व.श्रीनाथ सहाय के 45 वर्षीय पुत्र सह ठेकेदार रामनंदन सहाय है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग में अपना मकान बनाकर रहते हैं. इधर, ठेकेदार रामनंदन सहाय ने बताया कि उनके भाई शिवनंदन सहाय एवं हरिनंदन सहाय द्वारा रोहतास के सासाराम में उनकी मां के नाम पर रहे डेढ़ कट्ठे जमीन को 35 लाख रुपये में बेच कर उस रकम को चेक द्वारा ले लिया था. इसके बाद जब हाउसिंग बोर्ड द्वारा सहमति पत्र देने की बात कही गयी, तो उनके द्वारा इंकार कर दिया गया. इसके लिए सरपंच द्वारा पंचायती भी हुई थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. शुक्रवार की सुबह जब वह उनके घर गोढ़ना रोड पूछताछ करने गये तो उन्होंने कहा कि घर के अंदर आकर बात करो. जब वह घर में गया तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद उनके भाई शिवनंदन सहाय और हरिनंदन सहाय ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और शरीर पर कई जगहों पर दांत से भी काट दिये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी ठेकेदार रामनंदन सहाय द्वारा नवादा थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है