छज्जा निकालने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, सात जख्मी
बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना
आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव में गुरुवार की सुबह छज्जा निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दंपती समेत सात लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष से बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी कुसेला राय, उनकी पत्नी लालमुनी देवी एवं पुत्र मनोज कुमार यादव शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के उसी गांव के निवासी जंगली यादव, उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, दो पुत्र महेंद्र कुमार यादव एवं जमावत यादव शामिल हैं. इधर, एक पक्ष के जख्मी मनोज कुमार यादव के भतीजे सरोज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना मकान बनाया है और वह अपने छज्जा निकाल रहे थे, तभी पड़ोसी जंगली यादव द्वारा छज्जा निकलने से मना किया जाने लगा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उनके द्वारा सभी लोगों की पिटाई कर दी गयी. जबकि दूसरे पक्ष के जंगली यादव ने बताया कि वह अमीन से बिना मापी करवाएं ही मेरे हिस्से छज्जा निकल रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन लोगों द्वारा सभी की पिटाई कर दी गयी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
