करेंट की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चा घायल, रेफर

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव में मंगलवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 27, 2025 5:46 PM

आरा.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव में मंगलवार की रात विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जगदीशपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायल बच्चा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव निवासी रितेश कुमार का छह वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है. इधर, घायल बालक के चाचा मिथिलेश कुमार ने बताया कि घर के बाहर एक बिजली का खंभा है. उसमें बल्ब लगा हुआ है. किसी के द्वारा पत्थर मार कर बल्ब को बुझा दिया गया था. छत पर खेलने के दौरान बालक उसी बल्ब को देख खेलने को लेकर खोलने लगा. उसी दौरान वह करेंट की चपेट में जाकर नीचे गिर पड़ा, जिससे और गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है