पानी भरे गड्ढे में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद
धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में बुधवार की शाम हुई घटना, गुरुवार को मिला शव
आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा स्थित पानी भरे गड्ढे से गुरुवार की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक शुक्लपुरा गांव निवासी स्व. ललन कहार के 40 वर्षीय पुत्र भुअर कहार है. वह राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करता था. इधर ग्रामीण नकुल शुक्ला ने बताया कि बुधवार की शाम वह मजदूरी कर घर वापस लौटा और गांव में ही स्थित पानी भरे गड्ढे के किनारे शौच करने गया. पानी छूने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह भरे गड्ढे में गिर कर डूब गया. वहां मौजूद लड़कों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और गड्ढे में घुसकर उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद गुरुवार की सुबह परिजन दुबारा पानी भरे गड्ढे में घुसकर उसे खोजबीन शुरू की. कुछ देर बाद उसका शव को पानी से बाहर निकल गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां तेतरा देवी, पत्नी बबीता देवी व तीन पुत्री चांदनी, खुशी एवं छोटी है. उसकी मां तेतरा देवी, पत्नी बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
