कीटनाशक खाने से छात्र की हालत बिगड़ी

नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड के समीप गुरुवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 21, 2025 6:38 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड के समीप कीटनाशक का सेवन करने से एक छात्र की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार उक्त छात्र टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी संजय यादव का पुत्र सन्नी सिंह है.

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. इसी बीच दक्षिण रोड के पास उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया और बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. हालांकि उक्त छात्र ने कीटनाशक का सेवन क्यों किया. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है