255 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने धंधेबाजों के पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की
आरा.
नवादा थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बहिरो लख के पास मंगलवार को की. तलाशी के दौरान उनके पास से 255 लीटर देसी शराब बरामद की. साथ ही चोरी की दो बाइकें भी जब्त की हैं. जब्त बाइकों में एक उदवंतनगर एवं दूसरी बाइक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. गिरफ्तार धंधेबाजों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी हरेराम सिंह का पुत्र छोटेलाल कुमार एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल हैं. जबकि फरार धंधेबाजों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंदन कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी भानु कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के बहिरो लख के रास्ते दो बाइकों से शराब की खरीद-बिक्री को लेकर लाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची, तभी पुलिस को देख चारों धंधेबाज भागने लगे. इसी क्रम में उनकी बाइक आपस में टकरा गयी. इसी दौरान दो धंधेबाज बाइक छोड़ फरार हो गये. जबकि दो को पुलिस ने खड़ेकर पकड़ लिया. इसके पश्चात नवादा थाना के दारोगा अविनाश कुमार के बयान पर चारों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत फरार दोनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
