सोन नदी में छलांग लगा की आत्महत्या की कोशिश

सहार थाना और ग्रामीणों की मदद से बचाया गया

By DEVENDRA DUBEY | August 17, 2025 8:53 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार सोन नदी पुल से रविवार की देर शाम एक व्यक्ति ने सोन नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से उक्त व्यक्ति को बचाया गया तथा पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जानकारी के अनुसार अरवल जिला के बैदराबाद अवगीला निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र रामानुज कुमार रविवार की देर शाम आत्महत्या करने के उद्देश्य से सोन नदी पुल से छलांग लगा दिया.

स्थानीय पुलिस और चौकीदार नागेंद्र कुमार के द्वारा रामानुज कुमार को सोन नदी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है