यादवपुर गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन जख्मी

बहन राखी सिंह को बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे संतोष

By DEVENDRA DUBEY | March 11, 2025 9:43 PM

आरा.

आरा-सिन्हा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी शशि सिंह की 30 वर्षीया पत्नी राखी सिंह एवं मुफस्सिल चौमुखा गांव निवासी स्व.कमलदेव सिंह का 40 वर्षीया पुत्र संतोष सिंह है एवं दोनों रिश्ते में सगे भाई बहन लगते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम संतोष सिंह अपनी बहन राखी सिंह को बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव उसके ससुराल छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान यादवपुर गांव के समीप अचानक उनके बाइक से सड़क पार कर रही नीलगाय टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में दोनों भाई-बहन को काफी गंभीर चोटंे आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है