बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार जख्मी
सहार थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर पेउर के समीप हुई घटना
सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर पेउर के समीप अनियंत्रित होने के कारण बाइक और साइकिल में टक्कर हो गयी, जहां बाइक और साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम हल्की बारिश में बरूही निवासी अवधेश रजक के पुत्र मुकेश कुमार सहार से बरूही बाइक से जा रहा था. वहीं अवगीला निवासी मुस्तफा साइकिल से सहार की ओर आ रहे थे, जहां बारिश के कारण अचानक बाइक फिसलने के कारण अनियंत्रित हो गयी और साइकिल से टकरा गयी, जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
