मारपीट के मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

बबुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धुसरिया गांव से की गिरफ्तारी

By DEVENDRA DUBEY | August 17, 2025 7:01 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धुसरिया गांव से मारपीट के दो नामजद आरोपिताें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित स्व मनु महतो के पुत्र बालक महतो और स्व भदई महतो के पुत्र कांग्रेसी महतो हैं. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एक दिन पूर्व मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें चार नामजद बनाये गये थे. चार नामजदों में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है