प्रोग्राम देखने जा रहे बाइक सवार युवक की मौत, दो दोस्त जख्मी
घायलों का संदेश रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा इलाजसंदेश थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ के समय शनिवार की देर रात हुई घटना
आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज संदेश रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी गणेश राम का 19 वर्षीय पुत्र भोला कुमार है. जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी सुरेंद्र यादव का 23 वर्षीय पुत्र बघारू यादव एवं बबुरा थाना क्षेत्र के बागमझौवां गांव निवासी 20 वर्षीय पवन मांझी शामिल हैं. इधर, मृतक के मामा उमेश राम ने बताया कि उनका भांजा भोला कुमार अपने दो दोस्त पवन मांझी एवं सुरेंद्र यादव के साथ बाइक से प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अगिआंव जा रहा था. उसी दौरान सिकरिया मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गयी, जिससे तीनों घायल हो गये. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने भोला कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उसके दोस्त पवन मांझी एवं सुरेंद्र यादव का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां पाना देवी व पांच भाई हलचल, अन्टू, राज, विक्रांत, नीरज एवं एक बहन कारी कुमारी है. उसकी मां पाना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
