भागड़ में डूबने में छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम
सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना
आरा.
जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में मंगलवार की सुबह भागड़ में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत छात्र सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव निवासी योगेंद्र यादव का 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार है. वह आठवीं कक्षा का छात्र था.इधर, मृत छात्र के भाई रितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह गांव के बच्चों के साथ भागड़ की तरफ खेलने गया था, जहां खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह भागड़ में गिरकर डूब गया. इसके बाद उसके साथ गये बच्चों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. तभी स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद प्रेजेंट द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने तीन भाई व दो बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां ज्ञानती देवी, दो भाई रितेश कुमार,दिनेश कुमार व दो बहन रिंकी कुमारी एवं पिंकी कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र की मां ज्ञानति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
