विषपान से युवक की हालत गंभीर

गीधा थाना क्षेत्र के काम कायमनगर गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 6:44 PM

आरा.

गीधा थाना क्षेत्र के काम कायमनगर गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव निवासी 18 वर्षीय कुंदन कुमार है.

वह दुकानदार है. कायमनगर बाजार पर अपनी किराना की दुकान चलाता है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच उसने विषपान कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है