प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जारी
शाहपुर में लगे सार्वजनिक स्थानों पर से हटाया गया बैनर-पोस्टर
शाहपुर.
प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने के साथ-साथ क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थान एवं सरकारी कार्यालयों के समीप लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है. क्योंकि बैनर पोस्टर को हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. इसको लेकर शाहपुर नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को कर्मियों के माध्यम से हटवाया जा रहा है. बैनर पोस्टर हटाने का कार्य आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही शुरू हो गया. हालांकि मंगलवार की सुबह से ही कर्मियों द्वारा सीढ़ियों के सहारे पोल पर और ऊंचे स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाने का कार्य कर रहे हैं. हालांकि दीवारों पर राजनीतिक दलों द्वारा लिखे गए स्लोगनों को हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजनीतिक दल द्वारा स्लोगन लिखे गए स्थान पर प्रशासन द्वारा पेंटिंग कराकर उसे ढकने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
