खटाल संचालक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद

अपराधियों ने नुकीले हथियार से घटना को दिया है अंजामपूर्व के विवाद में हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया जा रहा आरोपपुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटीनवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस एजेंसी पोखरा के समीप मंगलवार की सुबह मिला शव

By DEVENDRA DUBEY | October 7, 2025 6:10 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस एजेंसी पोखरा के समीप मंगलवार की सुबह खटाल संचालक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या नुकीले हथियार से की गयी है. मृतक के शरीर पर बायी तरफ छाती पर खून लगा सात, गर्दन पर आठ नुकीलेदार हथियार से घोंपा हुआ खून लगा छेद एवं बाएं हाथ के कलाई पर जख्म का निशान पाया गया, जिसके कारण परिजन द्वारा उनकी हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी स्व. लुटावन यादव उर्फ स्व.सलुताव यादव के 50 वर्षीय पुत्र शिवजी यादव हैं. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड वार्ड नंबर-44 में अपना मकान बनाकर रहते थे. वह गोढ़ना स्थित गौरैया स्थान के पास अपना खटाल चलाते थे. इधर, मृतक के बेटे रंजन कुमार ने बताया कि उनके खटाल के बगल में नया मार्केट बन रहा है, जिसके अंदर ग्राउंड में पानी लगा हुआ है. इसे लेकर मार्केट वाले उनके खटाल आकर बैठते हैं. तीन-चार वर्ष पहले चुटकुल और पोंगल से जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय उन लोगों के पास उसके पिता का डेढ़ लाख रुपये बकाया भी था, जो लेना था. हालांकि उस समय बात खत्म हो गयी थी. सोमवार की रात चुटकुल व पोंगल और उनके साथ रहे अन्य लोगों के साथ उसके पिता खटाल से निकले थे. कुछ देर बाद वापस आये और फिर दोबारा उन्हीं लोगों के साथ निकले, पर घर वापस नहीं लौटे. ये सब उन्होंने वहा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा है. मंगलवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बहिरो गैस एजेंसी स्थित पोखरा में एक शव बरामद हुआ है. पुलिस शव को सदर अस्पताल ले गयी है. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देख पहचान की. वहीं रंजन कुमार ने बताया कि 29 सितंबर अष्टमी के दिन पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह उसके खटाल पर आया और उसका मढ़ई को तोड़ दिया था और उसके साथ मारपीट भी की थी. उस दौरान उसके पिता द्वारा उसे कहा गया था कि आज के बाद तुम मेरे बेटे से बात मत करना. तुम्हें जो भी बात करनी होगी, मुझसे करना. उसके द्वारा रंजन कुमार से बराबर झगड़ा किया जाता है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि बीते वर्ष 18 अगस्त की देर रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के समीप मृतक के छोटे बेटे आशीष कुमार को गोली मार दी थी. उसे गोली पेट में मारी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बताया जाता है मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटे थे. उनके परिवार में छह पुत्र अशोक यादव, मुन्ना यादव, चंदन यादव, रंजन कुमार, राज कुमार, आशीष कुमार व दो पुत्री गीता देवी एवं निक्की देवी है. मृतक की पत्नी तेतरा देवी की मौत दस वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है