सूमो-ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत, चार लोग जख्मी
इलाज के दौरान सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दमटक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सूमो कार सड़क किनारे चाट में पलटीगजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली के समीप मंगलवार की सुबह हुई घटना
आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली के समीप मंगलवार की सुबह सूमो कार एवं ऑटो में भिड़ंत हो गयी. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. वहीं, टक्कर के बाद सूमो अनियंत्रित होकर सड़क चाट में पलट गयी. हादसे में सूमो कार पर सवार चालक समेत चार लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से चाट में पलटी सूमो कार को बाहर निकलवाया. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव निवासी राम भवन यादव का 32 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार है. वह ऑटो चालक था. इधर, मृतक के भाई विपिन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर से ऑटो लेकर निकले थे. वह पैसेंजर लेकर बामपाली की तरफ जा रहे थे. तभी बामपाली के समीप सूमो ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा उन्हें मिली. सूचना पाकर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि भाई मृत पड़ा है, तभी गजराजगंज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी शोभा देवी व दो पुत्री प्रीती, निशा एवं पुत्र मनीष है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी शोभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
