शौच करने गये युवक को विषैले सांप ने डसा, मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने तोड़ा दमचरपोखरी थाना क्षेत्र के लीलारी गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 18, 2025 7:51 PM

आरा.

चरपोखरी थाना क्षेत्र के लीलारी गांव में बुधवार की सुबह विषैले सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बुधवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के लिलारी गांव निवासी वीर बहादुर का 22 वर्षीय पुत्र राज कुमार है, जो मजदूरी करता था. इधर, मृतक की मां सुभागिया देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह वह शौच करने के लिए बधार में गया था, जहां उसे सांप ने डस लिया था. उसने घर लौटकर परिजन को जानकारी दी.

इसके बाद वह सो गया. कुछ देर बाद ही वह मुंह से झाग फेंकने लगा और उसकी तबीयत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी इसी वर्ष मई महीने में हुई थी. उसके परिवार में मां सुभागिया देवी, पत्नी उर्मिला देवी, तीन बहन सरली, रगिया, लक्ष्मीना व दो भाई कमलेश एवं छोटेलाल है. घटना के बाद उसकी मां सुभागिया देवी, पत्नी उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है