हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन एवं तीन कारतूस बरामद, स्कॉर्पियो व बाइक जब्त

By DEVENDRA DUBEY | October 6, 2025 7:16 PM

आरा.

आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नवादा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियार, कारतूस एवं मैगजीन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. हालांकि बाइक सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन एवं तीन कारतूस बरामद किया गया. वहीं स्कॉर्पियो, एक बाइक एवं तीन मोबाइल को भी जब्त किया है. गिरफ्तार बदमाशों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की करवा गांव निवासी केदार सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी शिव मंगल सिंह का पुत्र विक्रांत कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि नवादा थाना के दारोगा अंकित आर्यन के द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम विशेष वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी उन्हें सूचना प्राप्त हुई की काले रंग की स्कॉर्पियो और उसके पीछे दो बाइकों पर सवार कुछ व्यक्ति हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने बहिरो-पियनिया रोड पहुंच वाहन चेकिंग शुरू कर दी. तभी स्कॉर्पियो और उसके पीछे दो बाइकें आती दिखीं. पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो के पीछे रहे दो बदमाश बाइक घुमाकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक बाइक सवार एवं स्काॅर्पियो सवार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाश फरार हो गये. तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक प्रिंस कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन एवं तीन कारतूस बरामद किया. पूछताछ के दौरान प्रिंस कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय विक्रांत कुमार का गोढ़ना रोड निवासी लड़कों से झगड़ा हुआ था. उसी के कहने पर वह अपने दोस्तों के साथ हथियार के साथ उक्त लड़कों को डराने धमकाने जा रहे थे. इसके पश्चात नवादा थाना में दारोगा अंकित आर्यन के आवेदन पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की कारवां गांव निवासी प्रिंस कुमार, भगवतीपुर गांव निवासी विक्रांत कुमार एवं फरार उसी थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी उदय कुमार एवं नीतीश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फरार दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है