पोखरा में गिरने से युवक की मौत

उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 6, 2025 5:54 PM

उदवंंतनगर.

थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ महादलित टोला निवासी हीरो मुसहर (30) का अचानक पैर फिसल जाने से गांव में बना नवनिर्मित पोखरा में गिर गये. पानी अधिक होने के कारण युवक पोखरा में डूब गया. कारीसाथ पंचायत के बीडीसी उमेश कुमार ने बताया कि आसपास के लोग जब तक शोर सुनकर पहुंचते घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है