2,64,000 रुपये के गबन के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

प्लस टू उच्च विद्यालय एकवारी में कार्यरत शिक्षक पर हुई कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | October 5, 2025 8:06 PM

सहार

. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय एकवारी में कार्यरत एक शिक्षक को 2,64,000 रुपये के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन के आधार पर की गयी. जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधु बाला कुमारी के द्वारा जुलाई माह में शिक्षक गजराज थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी स्व सरयु राम के पुत्र मोहन राम पर विद्यालय मद से तीन बार में दो लाख 64 हजार रुपये अवैध ढंग से निकासी करने का लिखित आवेदन दिया गया था.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्य के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा जायेगा. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है