कार की टक्कर से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, गाड़ी जब्त
चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हुई घटना
चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे बड़हरा काली मंदिर के समीप शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची की पहचान आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव निवासी चंदन सिंह की पुत्री राधिका कुमारी (उम्र 5 वर्ष) के रूप में हुई है. राधिका अपने मामा के घर बड़हरा आयी हुई थी. जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की देर शाम हुई. जब बड़हरा काली मंदिर के पास बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी, तभी एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मासूम लहूलुहान होकर गिर पड़ी. जख्मी बच्ची को तुरंत सीएचसी चरपोखरी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्ची के आकस्मिक निधन से उसके घर में कोहराम मच गया है. मृतका की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
