सांप के डसने से घर में सो रहे बुजुर्ग की मौत
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में हुई घटना
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में मंगलवार की देर रात विषैले सांप के डसने से घर में सो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी स्व. राम नरेश राम के 59 वर्षीय पुत्र विद्यापति राम हैं, जो एक किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे संजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार की देर रात जब वह घर में सोये थे. उसी दौरान विषैले जीव ने काट लिया. बुधवार की अहले सुबह जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पटना ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आये. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत सांप के काटने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी लखमुना देवी व तीन पुत्री पुष्पा, निराला, नेहा एवं पुत्र दीनानाथ कुमार है. उनकी पत्नी लखमुना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
