गजराजगंज में बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

बक्सर से आरा मेला घूमने आने के दौरान हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 3, 2025 5:58 PM

आरा.

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के गजराजगंज फ्लाई ओवरब्रिज के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठे दो अन्य लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के वासुदेव ओपी अंतर्गत रामपुर गांव निवासी गुड्डू पासवान का 17 वर्षीय पुत्र राज रौशन कुमार उर्फ ढेमन है, जो ट्रैक्टर चालक था. जबकि घायलों में उसी गांव के शिव नारायण पासवान का 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार एवं उसी जिले के ईटाढ़ी थाना क्षेत्र के भैलीपुर गांव निवासी ददन पासवान का 22 वर्ष से पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं. इधर, मृतक के दोस्त पप्पू कुमार ने बताया कि तीन बाइकों से नौ लोग बक्सर से आरा दशहरा घूमने के लिए आ रहे थे. इसी क्रम में दो बाइकों पर सवार छह लोग उनकी बाइक से आगे थे. जबकि वे लोग पीछे थे. उसी दौरान गजराजगंज फ्लाई ओवर के समीप अज्ञात वाहन उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें राज रौशन कुमार उर्फ ढेमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी बाइक पर बैठे संदीप कुमार एवं राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर वे लोग भी पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां रीता देवी दो भाई ऋतिक कृतिक एवं एक बहन संध्या है. घटना के बाद मृतक की रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है