सेमरांव के समीप सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की मौत

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के समीप हुई थी घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 3, 2025 5:43 PM

आरा.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उन्होंने घर पर ही बुधवार की रात दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी स्व. हरी नारायण भगत के 56 वर्षीय पुत्र भीम भगत है. इधर, मृतक के चचेरे भाई संजय भगत ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम वह सेमरांव गांव स्थित मंदिर में नवरात्रि को लेकर पूजा करने गये थे. जब वह पैदल घर लौट रहे थे, तभी सेमरांव गांव के समीप ही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें पटना नहीं ले जाकर इलाज के लिए वाराणसी ले गये. वहां से डॉक्टर ने उन्हें जवाब दे दिया था, जिसके बाद परिजन उन्हें वापस घर ले आये, जहां बुधवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी सुनन्दा देवी, तीन पुत्री सुमन देवी, रीना देवी कंचन देवी व दो पुत्र मिंटू प्रसाद एवं अभय प्रसाद है. उनकी पत्नी सुनन्दा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है