गाली-गलौज का विरोध करने पर दंपती को मारा चाकू

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 3, 2025 5:29 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में गुरुवार की दोपहर गाली-गलौज का विरोध करने पर दंपती को चाकू मार दिया गया. जख्मी युवक को सिर पर एवं उसकी पत्नी को दाहिने हाथ में कलाई पर चाकू लगा है. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी 24 वर्षीय सरोज डोम एवं उसकी 18 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी शामिल हैं. इधर, सरोज डोम ने बताया कि वह एक दिन पूर्व अपनी पत्नी आरती कुमारी के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव अपने ससुराल आया था. बुधवार की दोपहर जब वह ससुराल लोगों के साथ गांव के बगीचे में बैठा हुआ था, तभी वहां पर कल्लू डोम आया और उसे गाली-गलौज करने लगा. उसने गुस्से में आकर उसे एक थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद कल्लू डोम चाकू लेकर आया और उसके सिर पर मार दिया. जब उसकी पत्नी बचाने गयी तो उसने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गये. जख्मी सरोज डोम ने धमार गांव निवासी कल्लू डोम पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है