चबूतरा तोड़ने के विवाद में दो लोगों की पिटाई
शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहियां गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहियां गांव में बुधवार की दोपहर चबूतरा तोड़ने के विवाद में दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए शाहपुर से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहियां गांव वार्ड नंबर-10 निवासी निर्मल पासवान के 52 वर्षीय पुत्र फूलन पासवान एवं उसी गांव के निवासी अशोक पासवान का 26 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान शामिल हैं. दोनों रिश्तेदार हैं. इधर, फूलन पासवान ने बताया कि स्नान करने गये थे. स्नान करके जवाब वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनका चबूतरा तोड़ दिया गया था. जब उन्होंने उक्त लोगों से पूछा कि तुम लोगों ने चबूतरा क्यों तोड़ा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई.जिसके बाद उक्त लोगों ने मिलकर फूलन पासवान को लाठी-डंडों से पीटने लगे. उसे पिटता देख रंजीत पासवान बीच बचाव करने गया, तो उन लोगों द्वारा उनकी भी जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं जख्मी फूलन पासवान ने जलेन्द्र एवं हरेंद्र सहित उनके साथ रहे अन्य लोगों पर दोनों लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
