ट्रक की टक्कर में युवक जख्मी , रेफर

उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 18, 2025 7:32 PM

उदवंंतनगर.

थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को डायल 112 की गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदवंंतनगर लाया गया, जहां डाॅ निशांत ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डायल 112 के एएसआइ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया ड्राइवर कुणाल कुमार तथा महिला सिपाही सविता कुमारी के सहयोग से छपरा जिला के बलवनटोला गांव निवासी निवासी कन्हैया कुमार का पुत्र अटल बिहारी तेतरिया मोड़ के समीप ट्रक से टकरा कर गंभीर अवस्था में पड़ा था. उसी समय डायल 112 की गाड़ी वहां पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले आयी. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है