ऑटो ने बाइक सवार दो दोस्तों को मारी टक्कर, जख्मी

फरहदा गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 3, 2025 5:03 PM

आरा.

सिन्हा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के समीप बुधवार की शाम ऑटो ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव निवासी मो शमसुद्दीन का 19 वर्षीय पुत्र संजीद आलम एवं रेयाजुद्दीन का 20 वर्षीय पुत्र मो.मुस्तफा शामिल हैं. वे दोनों दोस्त हैं. इधर घायलों के परिजन ने बताया कि वे दोनों बुधवार की शाम बाइक से अपने गांव से किसी काम को लेकर फरहदा गये थे. वापस लौटने के दौरान फरहदा गांव के समीप पीछे से आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे से में संजीद आलम को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है