पूजा के दौरान दीया से जलकर बुजुर्ग महिला झुलसी, रेफर

टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित शंकर मंदिर में मंगलवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 30, 2025 7:52 PM

आरा

. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक स्थित शंकर जी के मंदिर में पूजा के दौरान दीया से जलकर कर महिला गंभीर रूप से घायल झुलस गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार झुलसी महिला टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद मुहल्ला निवासी शशि भूषण प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी मंजू देवी हैं. घटना को लेकर पूरे मंदिर में अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नवरात्र को लेकर शीश महल चौक स्थित शंकर जी के मंदिर में पूजा करने गयी थीं, जहां पूजा करने के दौरान उनकी साड़ी जल रहे दीया की चपेट आ गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयीं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी हैं और उनकी स्थिति काफी नाजुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है