ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्चा जख्मी

चांदी थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 30, 2025 7:48 PM

कोईलवर.

मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास चांदी थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक नौ साल के बच्चे को टक्कर मार दी. इस घटना में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी बच्चे की पहचान रामडीहल टोला गांव निवासी उपेंद्र सिंह के 09 वर्षीय के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार बच्चा अपने घर के सामने रोड पर टहल रहा था, तभी रामडीहल टोला गांव की ओर से सलेमपुर की तरफ आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. परिजनों ने आनन- फानन में बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर गये, जहां उसका इलाज किया गया. परिजनों के अनुसार बच्चों के हाथ, मुंह छाती एवं सिर में चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है