जेल से जमानत पर बाहर आये युवक को मारी गोली

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटीबबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली हाइ स्कूल के समीप रविवार की देर शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 28, 2025 8:47 PM

आरा.

बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित हाइस्कूल के समीप पूर्व के विवाद में जेल से जमानत पर बाहर एक युवक को गोली मार दी गयी. जख्मी के दाहिने हाथ में गोली लगी है, जो आरपार हो गयी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. उधर, सूचना मिलते ही बबुरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर-4 निवासी कामेश्वर राय का 42 वर्षीय पुत्र नागेंद्र यादव है. इधर, नागेंद्र यादव ने बताया कि आठ माह पूर्व उसके बेटे विशाल ने डमडम राय के पुत्र रोहित कुमार की हत्या की थी, जिसके बाद उसके परिवार वालों द्वारा नागेंद्र यादव, उसके बेटे विशाल एवं भतीजा विकास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया था. अगस्त महीने बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आया है. अभी उसके बेटे व भतीजे जेल में ही है. वह अपनी बहन के घर पचैना गांव रह रहा था. रविवार की देर शाम वह बाइक से दुर्जनचक गांव अपने ससुराल पत्नी पार्वती देवी को देखने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में वह बभनौली गांव स्थित हाइस्कूल के पास जब बाइक रोड लधुशंका करने के लिए जा रहा था, तभी आरोपित पक्ष के लोग आये और उसे गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी नागेंद्र यादव ने डमडम राय, उसके पुत्र योगेंद्र, इंदल एवं नेपाली पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इसी वर्ष 30 जनवरी को कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित गर्ल्स मध्य विद्यालय के समीप कोईलवर वार्ड नंबर चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय के पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है