आरा.
नवादा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बंधन टोला मोड़ के पास से हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. आरोपित महिला नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी कुंदन कुमार की पत्नी निशा देवी है.बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की स्टेशन की ओर से इ-रिक्शा पर एक महिला अंग्रेजी शराब लेकर गुजरने वाली है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची तो इ-रिक्शा वाले ने पुलिस को देख इ-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकला. तलाशी के दौरान जब पुलिस ने इ-रिक्शा पर बैठी महिला के पास रहे झोले एवं पर्स की तलाशी ली तो उसके पास से पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
