छिनतई के दौरान अपराधियों ने गैस वेंडर को मारी गोली, जख्मी

बाल-बाल बचा, लेकिन 50 हजार रुपये ले भागे अपराधी

कोईलवर

. कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बांध के समीप अपराधियों ने एक गैस वेंडर से छिनतई के दौरान उसे गोली मार दी. अपराधियों की चलायी हुई गोली वेंडर के सिर को छूती हुई निकल गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने उसके पास रहे 50 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये.

जानकारी के अनुसार दौलतपुर निवासी स्व. शत्रुघ्न सिंह के 45 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत सिंह बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित राजन इंडियन गैस एजेंसी में गैस वेंडर के सुपरवाइजर का काम करते हैं. सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब वे वेंडरों से कैश कलेक्शन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दौलतपुर बांध के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें रोककर उनके पास के पैसे छिनने लगे. छीनाझपटी के दौरान हुई हाथापाई के बीच अपराधियों ने विरोध करने पर चंद्रकांत पर गोली चला दी. बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली उनके सिर को छूते हुए निकल गयी, जिससे वह जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया गया. जख्मी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि वह गैस गोदाम से करीब 50 हजार रुपये लेकर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बैग में रखे पैसे छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गये. वहीं राजन इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर राजकुमार रजक ने बताया कि वेंडर कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >