अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी, दो पटना रेफर

शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | January 14, 2026 5:41 PM

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से दो को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव निवासी स्व.रामकुमार प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र टूटू कुमार, श्रीकांत यादव का 18 वर्षीय पुत्र छोटे यादव एवं संजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र सत्यम यादव शामिल हैं. इधर, घायलों के परिजन ने बताया कि वे तीनों मंगलवार की दोपहर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर स्नान करने गये थे. स्नान करने के बाद जब तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान रामडीहरा गांव के समीप अज्ञात वाहन उनकी बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में सत्यम यादव एवं टूटू कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, जख्मी छोटे यादव का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है