ट्रेलर-ट्रक की भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | January 6, 2026 7:33 PM

संदेश.

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के समीप ट्रेलर तथा ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई . स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को अपने वाहन से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल संदेश में भर्ती करायी. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के अनुसार घायल की पहचान डुमरा बाबू टोला गोपालगंज निवासी पप्पू शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश सिंह के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि नीतीश के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है तथा पैर टूटने की आशंका है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है