ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
आजीमाबाद थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर मिल्की टोला के समीप हुई घटना
संदेश.
आजीमाबाद थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर मिल्की टोला के समीप शाम चार बजे के आसपास खेत से घास लाने के दौरान सड़क पार करते समय स्व. घुरण महतो की 76 वर्षीया पत्नी लालमुनि देवी का ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी.ट्रक संदेश के तरफ से सहार की तरफ जा रहा था. मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने नासरीगंज-सकडडी सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर अजीमाबाद की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटवाया. मृतका के तीन पुत्र जय नारायण महतो, शिवमंगल महतो तथा धर्मेंद्र कुमार एवं तीन पुत्रियां मीना देवी, कुलवंती और सुनिया देवी हैं. ट्रक पर बालू लोड था, जो सहार की तरफ से तेज गति से आ रहा था. टक्कर मारकर चालक अपने ट्रक को लेकर सहार की तरफ भागने में सफल हो गया. ग्रामीणों ने सड़क को लगभग एक घंटे तक जाम रखा, जिससे सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था, जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर आरा सदर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
