महुआ शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

चौरी पुलिस ने चौरी मुख्य नहर पर की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | September 23, 2025 6:21 PM

सहार.

चौरी पुलिस ने चौरी मुख्य नहर पर शराब लेकर जा रहे एक धंधेबाज को चार लीटर महुआ शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह में सहार निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र रामशरण चौधरी मोटरसाइकिल पर शराब लेकर घर की ओर आ रहा था, जहां चौरी नहर पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गयी, जिसमें पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को शराब एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने दी.

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधी तत्व एवं शराब के धंधेबाजों पर पैनी नजर है. शराब के खिलाफ बराबर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है