सड़क हादसे में दंपती समेत तीन लोग जख्मी
बड़हरा और कोईलवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई घटना
आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.पहली घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव पुल के समीप की है, जहां शुक्रवार की दोपहर बखोरापुर मंदिर से पूजा कर लौट रहे बाइक सवार दंपती जख्मी हो गये. घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी निवासी शिवजी शंकर तिवारी एवं उनकी पत्नी रिंकी देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दोनों बाइक से बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर पूजा करने आये थे. वापस लौटने के दौरान करजा पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरी घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव के समीप की है, जहां शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला कोईलवर क्षेत्र के धनडींहा गांव निवासी स्व.राजेश चौधरी की पत्नी मंजू देवी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर धनडींहा गांव के समीप सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
