ट्रेन से कट कर युवक की मौत

बिहिया स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म के पूर्वी छोर के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 12, 2025 6:27 PM

बिहिया.

दानापुर रेल मंडल के बिहिया स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म के पूर्वी छोर के समीप शुक्रवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आकर 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी शोभन प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है, जो कि पेशे से पेंटर का कार्य करता था.

उसे एक पांच साल का पुत्र है. बताया जाता है कि काम के सिलसिले में बिहिया आया था इसी दौरान रेल ट्रैक पार करते समय पटना- इंदौर एक्सप्रेस के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. घटना को लेकर देर तक अफरातफरी मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है