स्काॅर्पियो ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी ठोकर, जख्मी

पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार पर शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 12, 2025 5:31 PM

आरा.

आरा-अरवल मार्ग पर जिले के पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार पर शुक्रवार की दोपहर स्काॅर्पियो ने साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व. राम नरेश सिंह के 50 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह एवं उसी गांव के निवासी सरोज सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर चाचा-भतीजा साइकिल से भगवानपुर बाजार गये थे, वहां पर जब दोनों साइकिल पर खाद लोड कर रहे थे. उसी दौरान स्कॉर्पियो ने उन्होंने ठोकर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है