सांप के डसने से दो बुजुर्गों की हालत बिगड़ी
गंभीर हालत में दोनों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा.
सांप के डसने से दो बुजुर्गों की हालत काफी बिगड़ गयी. इसमें पहली घटना जिले के आयर थाना क्षेत्र के छोटकी तेंदुनी गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह सांप के डसने से बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन उन्हें इलाज के बजाये झाड़-फूंक कराने के लिए ले गये. बावजूद इसके जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तब परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग आयर थाना क्षेत्र के छोटकी तेंदुनी गांव निवासी स्व.बिरदा पाठक के 62 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पाठक हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह अपने कमरे में चौकी पर बैठे हुए थे. उसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया. दूसरी घटना और रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग को सांप ने डस लिया, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा गांव निवासी 74 वर्षीय नसरुद्दीन मंसूरी है. परिजन ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह वह अपने गांव में टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान विषैले उन्हें डस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
