चलती ट्रेन से गिरकर बक्सर के युवक की मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दाम

By DEVENDRA DUBEY | December 9, 2025 6:28 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर बक्सर निवासी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफ़रा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मल्होत्रा का 18 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार है. वह मजदूर था. इधर, मृतक के परिजन बताया कि वह अपने गांव के ही आठ अन्य लोगों के साथ रघुनाथपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन द्वारा दानापुर मजदूरी करने जा रहा था. उसी दौरान रघुनाथपुर स्टेशन के समीप ही वह चलती ट्रेन से असंतुलित होकर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां कुसुम देवी व एक भाई किशन कुमार एवं एक बहन शीतल कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां कुसुम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है