सेमरा के समीप सवारी इ-रिक्शा पलटा, महिला जख्मी

बबुरा थाना क्षेत्र के सेमरा-फुहां बांध सड़क मार्ग के सेमरा गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 22, 2025 7:54 PM

बड़हरा.

पखंड अंतर्गत बबुरा थाना क्षेत्र के सेमरा-फुहां बांध सड़क मार्ग के सेमरा गांव के समीप सोमवार को एक इ-रिक्शा पलटने से एक महिला जख्मी हो गयी. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में कराया गया. जख्मी महिला बिंदगांवा गांव निवासी धुरेंद्र महतो की पत्नी ज्ञांति देवी बतायी जा रही है. वह सोमवार को अपने गांव बिंदगांवा गांव से कोईलवर निजी काम से इ-रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी. तभी सेमरा गांव के समीप सड़क खराब होने के चलते इ-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. वहीं इ-रिक्शा पलटते ही चालक वाहन से कूदकर भाग गया. घटना को देखते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा लेकर पहूंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए, बेहतर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है