100 लीटर अंग्रेजी शराब और एक टेंपो के साथ तस्कर गिरफ्तार
बबुरा थाना पुलिस ने फुहां गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप से की गिरफ्तारी
बड़हरा
. प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोईलवर-छापरा फोरलेन पथ से फुहां गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप से टेंपो में बने तहखाना में छिपा कर ले जा रही लगभग 100 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी शिवनारायण साह का पुत्र पिंटू साह है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कोईलवर-छापरा फोरलेन पथ के रास्ते टेंपो से तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने चिह्नित स्थान पर वाहन चेकिंग लगा दिया. वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो चालक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भागने का प्रयास किया. साथ रहे पुलिस बल ने पकड़ लिया. जब टेंपो की तलाशी ली गयी, तो टेंपो में रखे 180 एमएल का लगभग 100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब, टेंपो व बाइक को थाने में जब्त कर ली. वहीं, पुलिस ने बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्कर पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने के तैयारी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
