घर से निकले युवक का शव बरामद, हत्या का लगाया आरोप

मुआवजे की मांग को लेकर चंदवा मोड़ के समीप लोगों ने जाम की सड़क अंचलाधिकारी और ओपी अध्यक्ष के आश्वासन के बाद हटा जामगजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव स्थित बगीचे से सोमवार की सुबह बरामद हुआ शव

By DEVENDRA DUBEY | September 22, 2025 6:41 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव में घर से निकले युवक का शव बरामद हुआ है. उसका शव गांव में स्थित बगीचे से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर दाहिने छाती एवं दाहिने ललाट पर चोट का निशान पाया गया है, जिसके कारण परिजन द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही गजराजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने मुआवजे एवं आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ चंदवा पासवान चौक के समीप रोड को जाम कर दिया. उनके द्वारा करीब दो घंटे तक रोड को जाम रखा गया. जाम होने के कारण सड़क की चारों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा एवं उदवंतनगर सीओ हरिकेश त्रिपाठी वहां पहुंचे और मृतक के आश्रितों को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी. इसके साथ ही उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि 20 हजार अनुदान जो राशि है. वह चेक द्वारा दिया जायेगा. जो मुआवजा का प्रावधान है, उसे भी दिया जायेगा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी स्व.चंद्रदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र बैजू कुमार पासवान है. वह बेंगलुरू स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, मृतक के बड़े भाई वीरू कुमार ने बताया कि बेंगलुरु में रहता था और चार दिन पहले ही बेंगलुरु से वापस गांव लौटा था.

रविवार की शाम सात बजे घर से निकला थारविवार की शाम सात बजे घर बोलकर निकला था कि बाहर जा रहा हूं. इसके बाद वह देर रात घर वापस लौटा और कुछ ही देर बाद फिर दोबारा निकल गया. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. इसी बीच सोमवार की सुबह ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि उसका शव गांव में स्थित बगीचे में पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई वीरू कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लड़के द्वारा छीना-झपटी करने को लेकर एक गैंग बनाया है. जब मेरा भाई रात में दोबारा घर से बाहर गया, तो उन्हीं लोगों द्वारा उसको खिलाया-पिलाया गया. उनके द्वारा अपने साथ छीना-झपटी करने के लिए कहा जा रहा था. जब उसने मना किया तो उनके द्वारा गला दबा और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत संदिग्ध स्थिति में होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले नशा करता था. जिसे लेकर उसे बाहर भेज दिया गया था. वह तीन दिन पूर्व ही वह आया है. उसकी मौत कैसे हुई या स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसकी शादी इसी वर्ष मई महीने में हुई थी. अभी उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुट्टी थी कि उसके मांग की सिंदूर ही उजड़ गयी. उसके परिवार में मां सीताझरी कुंअर, पत्नी रीना देवी, तीन भाई वीरू कुमार पासवान, बाबूराम पासवान, बैजनाथ पासवान व दो बहन सोनी एवं गुड़िया है. उसकी मां सीताझरी कुंअर, पत्नी रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है