ट्रेन से गिरकर मृत युवक के शव की दूसरे दिन हुई शिनाख्त
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप हुई थी घटना
आरा
. बिहिया स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मृत युवक के शव की दूसरे दिन शिनाख्त हो पायी. उसकी पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर वार्ड नंबर-14 निवासी स्व.राम नारायण साह के 22 वर्षीय पुत्र बालाजी प्रसाद के रूप में हुई है. वह आरा शहर स्थित चक्की मिल में काम करता था. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह हर रोज की तरह रविवार की सुबह बिहिया से ट्रेन पकड़ कर आरा शहर स्थित चक्की मिल काम करने गया था. रविवार की शाम जब वापस ट्रेन से गांव लौट रहा था. उसी बीच बिहिया स्टेशन के समीप यह घटना हो गयी. रविवार की रात रेल थाना द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व एक बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां तीरा कुंअर एवं एक बहन खुशबू कुमारी है. उसकी मां तीरा कुंअर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
