नदी में जहर डालने से मछलियां मरी
पूरे इलाके में मची रही खलबली, नदी में जाल लेकर उतरे थे सैकड़ों को लोग
गड़हनी.
नगर पंचायत गड़हनी स्थित बना नदी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर डालने से करीब तीन किलोमीटर तक नदी में मछली पानी के ऊपर दिखने लगीं. मछली मारने के लिए सैकड़ों लोगों ने नदी में जाल लेकर कूद पड़े. बताया जा रहा है जहर डालने से कई क्विंटल मछलियां मर गयी हैं और मछलियां पानी में ऊपर उतरा गयीं. मछली को पानी के ऊपर उतराते देख सैकड़ों लोग मछली मारने या पकड़ने को लेकर नदी में कूद गये. वहीं बहुत सी छोटी-छोटी मछलियां व पानी के कई जानवर मर चुके हैं. ग्रामीण बताते हैं कि गड़हनी से ऊपर रत्नाढ़ के पास नदी में जहर डाला गया है और पानी में घुल कर गड़हनी व गड़हनी से नीचे सहंगी तक पानी में ऊपर मरी हुईं मछली दिखाई दे रही हैं. वहीं सहंगी तक लोग जाल लेकर मछली को छान कर घर ले जा रहे हैं व कई लोग बाजार में ले जाकर बेच देंगे. हो सकता है ये मछली खाने से लोग बीमार हो जायेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी मछलियों को नदी में मारने से पुलिस को रोकना चाहिए, लेकिन पुलिस को कोई आता पाता नहीं है. जबकि कई घंटों से लोग गड़हनी में मछली मार रहे हैं. गड़हनी में कम से कम एक किलोमीटर तक सैकड़ों लोग जाल लेकर नदी में मछली मार रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
