घर से निकले बुजुर्ग की ट्रेन से गिरकर मौत
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन पर पूरब साइड स्थित ओवरब्रिज के नीचे
आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड स्थित ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ला निवासी 71 वर्षीय झगरू राम है. वह मजदूर थे. इधर, मृतक के बेटे रुदल कुमार ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व घर से निकले थे. इसी बीच ट्रेन दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. मंगलवार की देर शाम रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली. सूचना पाकर परिजन रेल थाना पहुंचे और शव को देख उनकी पहचान की. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी पनवासो देवी, दो पुत्री सीता देवी, फुलकुमारी देवी, दो पुत्र वीरेंद्र पासवान एवं रुदल पासवान है. मृतक के मंझले बेटे शैलेश पासवान की मौत एक वर्ष पूर्व लू लगने के कारण हो गयी थी. उनकी पत्नी पनवासो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
